फिर बदली टैक्स दरें, क्या होगा आप पर असर...
नई दिल्ली। सरकार ने सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया है। आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू हो जाएगा। इससे अब आपको कई वस्तुओं और सेवाओं के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। हालांकि कुछ जगह सरकार ने आम आदमी को राहत भी दी है। जानिए टैक्स में बदलाव का आप पर क्या होगा असर...
* बीमा सेवाएं और उनका नवीनीकरण करना महंगा पड़ेगा।
* बैंक ड्राफ्ट, मनी ट्रांसफर और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं महंगी हो जाएगी।
* मोबाइल, डीटीएच, बिजली और पानी के भी आपको ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
* रेस्टोरेंट में खाना-पीना, फिल्म देखना और ब्यूटी पार्लर जाना महंगा पड़ेगा।
* रेल और हवाई यात्रा के भी आपको ज्यादा पैसे देंगे होंगे।
* माल ढुलाई, पंडाल और कैटरिंग सेवाएं भी आज से महंगी हो जाएगी।
* दो लाख रुपए से अधिक मूल्य की वस्तुओं, सेवाओं की नकद खरीदारी पर एक प्रतिशत कर।
* 10 लाख से ज्यादा कीमत की कार खरीद पर एक प्रतिशत कर लगेगा।
अगले पन्ने पर... व्यवस्थाओं में बदलाव से यह होगा फायदा...
* डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट कराने पर 30 रुपए का सेवा शुल्क नहीं लगेगा।
* पीएफ से 50 हजार तक की राशि निकालने पर अब टीडीएस नहीं कटेगा।
* 2014-15 में 50 करोड़ तक का टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों को डीम्ड कर से राहत मिलेगी।
* डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है।