शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Changes in route and timing of trains in Mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2020 (12:48 IST)

मुंबई में चक्रवात 'निसर्ग' के चलते ट्रेनों के मार्ग और समय में परिवर्तन

मुंबई में चक्रवात 'निसर्ग' के चलते ट्रेनों के मार्ग और समय में परिवर्तन - Changes in route and timing of trains in Mumbai
मुंबई। चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुंचने से पहले मध्य रेलवे ने मुंबई से कुछ ट्रेनों के मार्गों को बदला है और कुछ के समय में परिवर्तन किया है। मध्य रेलवे (सीआर) ने कहा कि मुंबई से चलने वाली 5 विशेष ट्रेनों का समय बदला गया है और 3 विशेष ट्रेनों के मार्ग को बदला जाएगा।

इसमें कहा गया है कि बदलाव के बाद एलटीटी- गोरखपुर विशेष अब सुबह 11 बजकर 10 मिनट की बजाय रात आठ बजे रवाना होगी। एलटीटी- तिरुवनंतपुरम विशेष सुबह 11 बजकर 40 की बजाय शाम छह बजे और एलटीटी-दरभंगा विशेष दोपहर सवा 12 की बजाय रात साढ़े आठ बजे रवाना होगी।

इसके अलावा एलटीटी-वाराणसी विशेष दोपहर 12 बजकर 40 मिनट की बजाय रात नौ बजे और सीएसएमटी-भुवनेश्वर विशेष दोपहर तीन बजकर पांच मिनट की बजाय रात आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी।
सीआर ने कहा कि बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे आने वाली पटना-एलटीटी विशेष और दोपहर सवा दो बजे आने वाली वाराणसी-सीएसएमटी विशेष के मार्ग को बदला जाएगा और वे समय से पहले यहां पहुंचेंगी। वहीं चार बजकर 40 मिनट पर आने वाली तिरुवनंतपुरम-एलटीटी विशेष का मार्ग पुणे से परिवर्तित किया जाएगा और वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर समय से पहले पहुंचेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए शिवराज के पूर्व मंत्री ने सोनू सूद से मांगी मदद, कांग्रेस ने कसा तंज