• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Centre Launches Mobile App For Applicants Seeking Citizenship Under CAA
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (21:15 IST)

केंद्र सरकार ने CAA की एप्लीकेशन के लिए शुरू किया मोबाइल ऐप

केंद्र सरकार ने CAA की एप्लीकेशन के लिए शुरू किया मोबाइल ऐप - Centre Launches Mobile App For Applicants Seeking Citizenship Under CAA
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप शुरू किया जो पात्र लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (CAA)-2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक एप्लीकेशन को ‘गूगल प्ले स्टोर’ या केंद्र सरकार की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून- 2019 के तहत आवेदन करने के लिए ‘सीएए-2019’ मोबाइल ऐप शुरू किया गया है।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र लोगों के लिए पोर्टल शुरू किया था।
विवादास्पद सीएए को लागू करने के नियमों को सोमवार को अधिसूचित किया गया था जिससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया था। भाषा
ये भी पढ़ें
Indian Navy ने फिर दिखाई ताकत, MV अब्दुल्ला का अपहरण करने वाले समुद्री डाकुओं को दिया जवाब