• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbse will hold board exams for students in august-ramesh pokhriyal nishank
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जून 2021 (21:38 IST)

CBSE : अगस्त में वैकल्पिक परीक्षा, असंतुष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

CBSE : अगस्त में वैकल्पिक परीक्षा, असंतुष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा मौका - cbse will hold board exams for students in august-ramesh pokhriyal nishank
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शुक्रवार को कहा कि CBSE अगस्त में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। निशंक ने सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद किया। 
 
शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्‍स को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी छात्र की योग्यता के साथ अन्याय नहीं होगा। जो विद्यार्थी सीबीएसई के फॉर्मूले से खुश नहीं होंगे, उनके लिए अगस्त माह में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी छात्रों को उनकी योग्यता के अनुरूप परिणाम मिलेगा। 
 
शिक्षा मंत्री निशंक ने सभी स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स से करीब 3 से 4 मिनट का संवाद किया। उल्लेखनीय है कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
स्मार्ट सिटी मिशन, UP को मिला पहला स्थान