शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI to investigate violence after west bengal election
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:06 IST)

कोलकाता हाईकोर्ट में ममता को बड़ा झटका, CBI करेगी पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच

कोलकाता हाईकोर्ट में ममता को बड़ा झटका, CBI करेगी पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच - CBI to investigate violence after west bengal election
कोलकाता। कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई को सौंप दी। सरकार के इस फैसले से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। 
 
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की कथित हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग वाली कई जनहित याचिकाओं पर गुरुवार को फैसला सुनाया। अन्य अपराधों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।
 
इससे पहले पीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) अध्यक्ष को चुनाव बाद हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का आदेश दिया था।
 
पैनल ने अपनी रिपोर्ट में ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया था और उसने बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा 77 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही। चुनावों के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्‍तान की और भी बढ़ेंगी मुश्किलें, IMF ने भी रोकी अरबों डॉलर की मदद