• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI finds fake Chinese parts in India-made Dhanush gun
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 22 जुलाई 2017 (10:03 IST)

स्वदेशी तोपों के लिए मेड इन जर्मनी बताकर सप्लाय कर दिए चीनी पुर्जे

स्वदेशी तोपों के लिए मेड इन जर्मनी बताकर सप्लाय कर दिए चीनी पुर्जे - CBI finds fake Chinese parts in India-made Dhanush gun
नई दिल्ली। सेना के इस्तेमाल के मकसद से बन रही स्वदेशी बोफोर्स तोपों के लिए चीन में बने कल-पुर्जो की आपूर्ति ‘मेड इन जर्मनी’ बताकर कर दी गई। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली आधारित एक कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
 
‘सिद्ध सेल्स सिंडीकेट’ के अलावा सीबीआई ने धनुष तोपों के लिए चीन में बने नकली कल-पुर्जे की बतौर ‘मेड इन जर्मनी’ आपूर्ति किए जाने को लेकर ‘गन्स कैरिज फैक्टरी’ (जीसीएफ)-जबलपुर के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। धनुष बोफोर्स तोप का स्वदेशी संस्करण है। बोफोर्स तोपों ने 1999 के कारगिल के युद्ध में शानदार प्रदर्शन किया था।
 
सीबीआई ने आरोप लगाया कि आपूर्तिकर्ता ने धनुष तोपों के विनिर्माण में इस्तेमाल के लिए नकली कल-पुर्जे की आपूर्ति को लेकर अज्ञात जीसीएफ अधिकारियों के साथ आपराधिक साजिश रची।
 
जांच एजेंसी ने प्राथमिकी में कहा, 'जीसीएफ के अज्ञात अधिकारियों ने चीन में बने ‘वायर रेस रोलर बियरिंग्स’ को स्वीकार कर लिया। इसकी आपूर्ति सिद्ध सेल्स सिंडिकेट की ओर से ‘सीआरबी-मेड इन जर्मनी’ के तौर पर की गई थी।' प्राथमिकी में कहा गया है कि ऐसी चार बियरिंग के लिए निविदा जारी की गई थी। 2013 में 35.38 लाख रुपए मूल्य का ऑर्डर सिद्ध सेल्स सिंडिकेट को दिया गया।
 
सात अगस्त, 2014 को ऑर्डर बढ़ाकर छह बियरिंग का कर दिया गया जिसका मूल्य 53.07 लाख रुपए हो गया। कंपनी ने सात अप्रैल, 2014 और 12 अगस्त, 2014 के बीच तीन मौकों पर दो-दो बियरिंग की आपूर्ति की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एनआरआई मताधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब...