• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cards, ATMs, POS will be redundant by 2020 in India
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 8 जनवरी 2017 (08:13 IST)

2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग

2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग - Cards, ATMs, POS will be redundant by 2020 in India
बेंगलुरु। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एटीएम और पांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सभी 2020 तक देश में बेमानी हो जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि भारत आज वित्तीय प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवोन्मेष दोनों क्षेत्रों में भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है। इन क्षेत्रों में यहां काफी कुछ नई चीजें हो रहीं हैं और यही उठापटक भारत को काफी आगे ले जाएगी।
 
कांत ने कहा, और 2020 तक मेरा मानना है कि अगले ढाई साल में भारत में सभी तरह के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम मशीनें और पीओएस मशीनें पूरी तरह से बेकार हो जाएगी।
 
कांत ने प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन 2017 के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में ये सभी चीजें बेकार हो जाएंगी और भारत यह छलांग लगाएगा कि हर भारतीय यहां केवल अपना अंगूठा लगाकर तीस सैकंड में लेन-देन करने लगेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम इस समय देश में डिजिटल तरीकों से भुगतान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और इसमें कई नये तरीकों के सामने आने से काफी उठापटक चल रही है।
 
उन्होंने कहा कि इस उठापटक के बीच भारत ने बायोमेट्रिक में काफी प्रगति की है जिससे काफी सफलता मिलेगी। उन्होंने हाल में जारी ‘भीम’ एप और ‘आधार’ के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया।
 
कांत ने कहा कि भारत व्यापक तौर पर नकदी से चलने वाली अर्थव्यवस्था रही है लेकिन अब यहां एक अरब के करीब मोबाइल ग्राहक है और इतने ही बायोमेट्रिक भी हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत को अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था बनने की जरूरत है। अब तक यहां केवल दो से ढाई प्रतिशत लोग ही कर का भुगतान करते रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेल में शहाबुद्दीन ने ली सेल्फी, बवाल...