मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Captain amarinder condemn attempts of coverting Gurdwara
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (13:54 IST)

पाकिस्तान में गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने का प्रयास, अमरिंदर नाराज

Captain amarinder
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने के कथित प्रयासों की मंगलवार को निंदा की।
 
सिंह ने एक ट्वीट में कहा, 'लाहौर में पवित्र श्री शहीदी स्थान गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने के प्रयासों की कड़ी निंदा करता हूं। यह स्थान भाई तारू सिंह जी का शहादत स्थल है। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से अपील करता हूं कि वह पंजाब की इस चिंता को सख्ती से पाकिस्तान के समक्ष उठाते हुए सिखों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहें।'
 
गुरुद्वारा शहीदी स्थान एक ऐतिहासिक स्थल है, यहां भाई तारू सिंह ने 1745 में सर्वोच्च बलिदान दिया था।
 
भारत ने नौलखा बाजार स्थित गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने के प्रयासों की खबरों के बाद सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष विरोध दर्ज कराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पैंगांग में चीनी मोर्चाबंदी के बाद दौलत बेग ओल्डी में भारतीय सेना की टैंक ब्रिगेड ने दिखाई ताकत