गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cabinet approves national land monetization corporation
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (14:55 IST)

मोदी मंत्रिमंडल की ‘राष्ट्रीय भूमि मौद्रीकरण निगम’ के गठन को मंजूरी

मोदी मंत्रिमंडल की ‘राष्ट्रीय भूमि मौद्रीकरण निगम’ के गठन को मंजूरी - Cabinet approves national land monetization corporation
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी एजेंसियों और उन सार्वजनिक उपक्रमों की अधिशेष भूमि और इमारतों का मौद्रीकरण करने के लिए राष्ट्रीय भूमि मौद्रीकरण निगम (NLMC) की स्थापना को मंजूरी दी है, जिन्हें या तो बेचा जा रहा है या जो बंद होने के कगार पर हैं।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनएलएमसी को 5,000 करोड़ रुपए की शुरुआती अधिकृत शेयर पूंजी और 150 करोड़ रुपए की चुकता शेयर पूंजी के साथ भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा।
 
इसमें कहा गया, 'एनएलएमसी सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों तथा अन्य सरकारी एजेंसियों की अधिशेष भूमि और इमारत-भवन जैसी संपत्तियों के मौद्रीकरण का कार्य करेगी।'
 
बयान के मुताबिक, गैर-प्रमुख संपत्तियों के मौद्रीकरण के साथ निगम ऐसी संपत्तियों का मौद्रीकरण भी करेगा जिनका या तो इस्तेमाल नहीं हो रहा या समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके जरिये उल्लेखनीय राजस्व जुटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बिहार में पटाखा निर्माण के दौरान हुआ विस्फोट, पिता की मौत व पुत्र घायल