बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAB : All train services to Tripura, Assam suspended
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (14:50 IST)

CAB : त्रिपुरा-असम आने-जाने वाली सभी ट्रेनें सस्पेंड, यात्री फंसे

Citizenship Amendment Bill
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के खिलाफ असम और त्रिपुरा में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने असम और त्रिपुरा आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया और लंबी दूरी वाली ट्रेनों को गुवाहाटी में ही रोका जा रहा है।
 
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता सुभानन चंदा ने बताया कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह फैसला बुधवार रात में लिया गया, जिसके बाद कई यात्री कामाख्या और गुवाहाटी में फंस गए।
 
चंदा ने बताया कि यात्री फंसे हुए हैं और हम उनकी हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी इसका आकलन कर रहे हैं कि क्या खतरा उठाना उचित है।
 
वहीं दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि तिनसुकिया, लुम्बडिंग और रंगिया खंड में ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कोई भी ट्रेन गुवाहाटी से आगे नहीं जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
CAB : असम में प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली, पथराव भी हुआ