सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bus submerged in water in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जुलाई 2018 (07:29 IST)

दिल्ली में बारिश का कहर, मिंटो रोड पुल के नीचे डूबी बस, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली में बारिश का कहर, मिंटो रोड पुल के नीचे डूबी बस, बाल-बाल बचे यात्री - Bus submerged in water in Delhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार भारी बारिश के बाद डीटीसी की एक बस मिंटो रोड पुल के नीचे पानी में डूब गई जिससे उसमें सवार यात्री बाल-बाल बचे। 
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, 'बस में चालक और कंडक्टर सहित सात - आठ लोग सवार थे। हमें पानी में बस के फंसे होने की सूचना शाम चार बजकर 15 मिनट के आसपास मिली।' 
 
अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह अभियान करीब आधे घंटे चला। 
 
दिल्ली में चल रही भारी बारिश की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज सुबह आठ बजकर 30 मिनट से लेकर शाम पांच बजकर 30 मिनट तक में 52.4 मिलीमीटर बारिश हुई। दिल्ली में बारिश की 15 जुलाई तक लगातार हो सकती है।
चित्र सौजन्य : ट्‍विटर
ये भी पढ़ें
कमलनाथ ने महाकाल को लिखा पत्र, भाजपा सरकार के कुशासन से दिलाएं मुक्ति