रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bus fell into a gorge in Himachal Kullu, 16 people died
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जुलाई 2022 (11:32 IST)

हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

bus accident
bus accident

शिमला, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्डे में गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्डे में गिर गई।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे। इतना ही नहीं, हादसे का शिकार हुई बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड गए। जानकारी के मुताबिक बस के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि कि जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है। दबे हुए लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।(भाषा)