• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bus accident in amba ji gujrat 6 people died
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (16:34 IST)

चलती बस में रील बना रहा था ड्राइवर, यात्रियों ने रोका, नहीं माना, अंबाजी हादसे में 3 की मौत

Ambaji Bus Accident
Ambaji Bus Accident: एक बस ड्राइवर की रील बनाने की लत और लापहरवाही की वजह से 3लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर बस चलाने के दौरान रील बना रहा था। इसके साथ ही टर्न पर पूरी स्‍पीड के साथ बस को मोड रहा था, इसी दौरान स्‍टेयरिंग से कंट्रोल फेल हो गया और हादसा हो गया।

तीर्थस्थल अंबाजी के पास त्रिशूलिया घाट, हनुमान मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंबाजी और दांता के बीच हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पालनपुर भेजा गया है।

रील बना रहा था ड्राइवर : हादसे के बारे में एक बस में सवार यात्री ने बताया कि ड्राइवर रील बना रहा था। उसे मना किया गया कि चलती बस में रील्‍स मत बना, लेकिन वो नहीं माना।  ड्राइवर ने 4 स्पीड ब्रेकर उड़ा दिए, जिसके बाद बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। 7 लोगों की हालत गंभीर है। यात्रियों के मुताबिक बस चालक पूरी गति से बस मोड़ रहा था। इसी दौरान स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने के बाद लग्जरी बस सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गई।

तो बहुत मौतें होती : बता दें कि जहां से बस गुजर रही थी वहां घाटी भी थी लेकिन बस घाटी में गिरने से बच गई। अगर बस घाटी में दुर्घटनाग्रस्त होती तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। 108 एंबुलेंस समेत पुलिस का बेड़ा मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा रहा है।
Edited by Navin Rangiyal