बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSU Flirting Banaras Hindu University
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:57 IST)

बीएचयू में फिर छेड़छाड़, छात्रा के बाल खींचे

BSU
वाराणासी।  बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अभी पुराना छेड़छाड़ का मामला शांत नहीं हुआ है, इसी बीच एक और छात्रा के साथ बदसलूकी की खबर सामने आई है। आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
बताया जाता है कि बीएचयू के समाजशास्त्र विभाग में एक लड़के ने कक्षा में घुसकर छात्रा से बदसलूकी की। उसके बाल खींचे और थप्पड़ भी मारा। आरोपी छात्र भी बीएचयू का ही विद्यार्थी है। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर से की है। साथ ही लंका थाने में मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि बीएचयू की नवनियुक्त चीफ प्रॉक्टर रायमा सिंह ने हाल ही में कहा था कि छात्राओं से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि छात्राएं वयस्क हैं इसलिए वे शराब पी सकती हैं।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने शराब पीने की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता