सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (18:09 IST)

प्रधानमंत्री ने शराब पीने की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री ने शराब पीने की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता - Prime Minister Narendra Modi
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा पीढ़ी में शराब पीने की बढ़ती समस्या पर गुरुवार  को चिंता जताई और कहा कि यदि इस बुराई को नहीं रोका गया तो अगले 25 साल में  समाज तबाह हो जाएगा।
 
मोदी मां उमियाधाम आश्रम के उद्घाटन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरिद्वार में  सामाजिक-धार्मिक संगठन उमिया संस्थान से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे।
 
सामाजिक उद्देश्यों के लिए काम करने पर संस्थान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि  कि यह युवा पीढ़ी में शराब पीने की समस्या से लड़ने और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण  के बारे में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी को कोसते-कोसते कोसों दूर हो गईं पार्टियां : नकवी