शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF social media video Tejbhadur Yadav
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2017 (21:23 IST)

देश की रक्षा करने वाले जवान खा रहे हैं जला खाना! (वीडियो)

देश की रक्षा करने वाले जवान खा रहे हैं जला खाना! (वीडियो) - BSF social media video Tejbhadur Yadav
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान ने अपने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया है। सीमा सुरक्षा बल ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के इस वीडियो के 24 घंटे में 17 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।
तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाया है। तेजबहादुर ने यह आरोप लगाया है कि जवानों के हिस्से का सामान अधिकारी बाजार में मेच रहे हैं। एक अन्य वीडियो में तेज बहादुर ने जले हुए पराठे दिखाए हैं और सवाल उठाया है कि क्या ऐसा खाना खाकर जवान सीमा पर ड्यूटी कर सकते हैं?
बीएसएफ़ के अधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक बीएसएफ़ जवानों की देखभाल को लेकर बहुत संवेदनशील है. कुछ मामले अपवाद हो सकते हैं, अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।