• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF jawan Tej Bahadur Yadav VRS
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (13:05 IST)

बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव का वीरआरएस रोका

BSF jawan
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव द्वारा वीडियो के जरिए बल में खराब खाना देने का खुलासा करने के बाद अब उनका वीआरएस रोक दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि तेजबहादुर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सनसनी मचा दी थी। यादव ने वीडियो में शिकायत की थी कि बल में बहुत ही घटिया दर्जे का खाना उपलब्ध कराया जाता है। वीडियो अपलोड करने से पहले यादव ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए भी आवेदन किया था। 
 
गृह मंत्रालय ने बाद में इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान अन्य जवानों से भी गई। जांच के दौरान पता चला कि तेजबहादुर के आरोप झूठे थे। जवानों को दिए जा रहे खाने की क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं थी। 
 
 
ये भी पढ़ें
चमत्कार! कानपुर में मलबे से जिंदा निकली मासूम