मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Britain
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (16:52 IST)

ब्रिटेन विजय माल्या का शीघ्र प्रत्यर्पण करे : भारत

Britain
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को ब्रिटेन से कहा कि वह भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का शीघ्र प्रत्यर्पण सुनिश्चित करे। ब्रिटेन में रह रहे माल्या पर कई बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपए के कर्ज की अदायगी नहीं करने का आरोप है। वह 2 मार्च 2016 को भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहा है।
 
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने गुरुवार को ब्रिटेन के गृह विभाग में सचिव पेट्सी विल्किंसन से मुलाकात के दौरान माल्या के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाते हुए यह बात कही। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे तक चली बैठक में दोनों अधिकारियों ने ब्रिटेन में सक्रिय सिख आतंकवादियों तथा ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय देशों में मौजूद आईएसआईएस के आतंकवादियों के बारे में खुफिया सूचनाएं साझा कीं। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
 
इसके अलावा बैठक में माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन के प्रयासों की सराहना करते हुए महर्षि ने ब्रिटिश अदालत में चल रही प्रत्यर्पण की सुनवाई में भारत सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। प्रत्यर्पण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि अगर भारतीय अभियोजन एजेंसी और ब्रिटिश अभियोजन विभाग क्राउन प्रोसीक्यूशन के बीच एकपक्षीय संवाद हो तो अदालती कार्रवाई को आसान बनाते हुए इसे जल्द पूरा किया जा सकता है।
 
सूत्रों के मुताबिक महर्षि ने भारतीय अदालतों में ब्रिटेन के वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रही सुनवाई से जुड़ीं सूचनाएं ब्रिटेन को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हुए ब्रिटेन से भी वहां रह रहे भारतीय वांछित अपराधियों के लंबित मामलों की सुनवाई को लेकर सूचनाएं साझा करने की उम्मीद जताई। 
 
वहीं भारत ने ब्रिटेन में वांछित एक बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ असम में दर्ज किए गए मामले को वापस लेने का प्रस्ताव रखा जिससे उसका ब्रिटेन प्रत्यर्पण किया जा सके। इसके एवज में भारत ने भी अपने वांछित अपराधियों के खिलाफ ब्रिटिश अदालतों में चल रहे मुकदमों को वापस लेने की अपेक्षा जाहिर की जिससे इनका भी यथाशीघ्र भारत प्रत्यर्पण किया जा सके। इस बीच दोनों पक्षों ने आगामी जुलाई में सुरक्षा सहयोग पर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की सहमति जताई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिशेल से पहले किसी और को दिल दे बैठे थे ओबामा!