गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Brijbhushan Singh got angry on the question, misbehaved with the female journalist
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (08:35 IST)

सवाल पर भड़के बृजभूषण सिंह, महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक-कैमरा टूटा

सवाल पर भड़के बृजभूषण सिंह, महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक-कैमरा टूटा - Brijbhushan Singh got angry on the question, misbehaved with the female journalist
Brijbhushan sharan singh misbehave: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन पर जांच चल रही है। मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
अब बृजभूषण शरण सिंह का एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दायर होने को लेकर छपी खबरों पर महिला पत्रकार ने रिएक्शन मांगा था। इस पर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से बदसलूकी कर दी। इस दौरान महिला पत्रकार का माइक और कैमरा टूट गया।

मामला मंगलवार का है। 'टाइम्स नाऊ' चैनल की महिला रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर बृजभूषण से कई तीखे सवाल किए थे। जवाब देने से इनकार करते हुए बृजभूषण ने कार के गेट को बंद कर दिया, जिससे माइक डैमेज हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे। तभी 'टाइम्स नाऊ' की महिला पत्रकार तेजश्री पुरंदरे ने उनसे महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक तीखा सवाल किया। एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए महिला पत्रकार ने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं? अखबार में छपा है कि दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात है। महिला पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निष्काषित क्यों नहीं कर रही है? इस सवाल पर भी बृजभूषण सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।

महिला रिपोर्टर ने जब छपी खबरों का हवाला देते हुए उनसे चार्जशीट को लेकर सवाल किया, तब भी बृजभूषण सिंह ने दो टूक कह दिया कि मेरे पास आपको कहने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने जब बृजभूषण से इस्तीफे को लेकर सवाल किया, तो वो भड़क गए। इसके बाद बृजभूषण सिंह अपने कार की तरफ बढ़ने लगे तो महिला रिपोर्टर ने फिर से वही सवाल दोहराया। उस सवाल का जवाब ना देते हुए बृजभूषण सिंह ने अपने कार का दरवाजा जोर से बंद किया। इस दौरान रिपोर्टर के माइक पर दरवाजा जा लगा और माइक टूटने का दावा किया गया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
एसपीयू को सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय का सम्मान