• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bofors case : Ajay Agrawal writes letter to Atorny general
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (14:27 IST)

बोफोर्स मामला : अपीलकर्ता ने एटर्नी जनरल को लिखी चिट्ठी

बोफोर्स मामला : अपीलकर्ता ने एटर्नी जनरल को लिखी चिट्ठी - Bofors case : Ajay Agrawal writes letter to Atorny general
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के वकील एवं बोफोर्स मामले में अपीलकर्ता अजय अग्रवाल ने सरकार के सबसे बड़े विधि अधिकारी एटर्नी जनरल को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को तत्काल हलफनामा दायर करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।
 
अग्रवाल ने एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल को पत्र लिखकर कहा है कि वह (वेणुगोपाल) जल्द ही इस मामले में सीबीआई को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दें।
 
अपीलकर्ता का कहना है कि इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी और चूंकि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का परिवार शामिल था, इसलिए वह (स्वर्गीय गांधी) इस पूरे मुकदमे को दबा देना चाहते थे। इसलिए इस मामले में कोई अपील फाइल नहीं की गई। 2009-10 में इस मामले की सुनवाई होती, लेकिन संप्रग सरकार की साजिश की वजह से इसे सुना नहीं जा सका।
 
भारतीय जनता पार्टी के नेता अग्रवाल का यह अनुरोध वैसे समय में सामने आया है, वेणुगोपाल ने सरकार को इस मामले में अपील नहीं डालने की सलाह दी है।
 
सूत्रों के अनुसार, एटर्नी जनरल ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को सलाह दी है कि सीबीआई को बोफोर्स मामले में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मामला शीर्ष अदालत में टिक नहीं सकता।
 
गौरतलब है कि सीबीआई ने बोफोर्स मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती नहीं दी थी, जबकि अग्रवाल ने फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक की कार से दो की मौत