• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. snowfall in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (10:08 IST)

कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़कें बंद, लोग परेशान...

snowfall in Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर में सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों समेत कई अन्य गांवों की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण साधना टॉप, राजदान दर्रा, जी-गली और फिरकियान की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है।
 
दवार से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि राजदान पास (दर्रा) क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण सड़कों पर तीन फीट तक बर्फ जमा हो गई। इसके कारण बांदीपोरा से सीमावर्ती शहर गुरेज की राजदान पास क्षेत्र में इस बार कम बर्फबारी होने के कारण यातायात सामान्य है।
 
अधिकारी ने कहा कि बांदीपोरा-गुरेज रोड पर यातायात के संचालन को हरी झंडी का निर्णय सड़क की स्थिति को देखने के बाद ही लिया जाएगा। ताजा जानकारी मिलने तक बर्फबारी अभी तक जारी है।
 
कुपवाड़ा से पीसीआर के एक अधिकारी ने बताया कि साधना टॉप पर छह इंच तक बर्फ जमा हो जाने के कारण प्रशासन ने कुपवाड़ा-तंगधार मार्ग पर यातायात को रोक दिया है।
 
गौरतलब है कि जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान साधना टॉप पर हुई भारी बर्फबारी के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर से प्रतिबंध हटाया