• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, Narendra modi, Ban, Indin currency
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (22:57 IST)

#कालाधन-इन तारीखों का रखें खास ध्यान...

#कालाधन-इन तारीखों का रखें खास ध्यान... - Black money, Narendra modi, Ban, Indin currency
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का असर पूरे देश पर होने वाला है, लेकिन कुछ ऐसी तारीखें भी हैं जो आम आदमी को राहत देंगी। अत: जरूरी है कि हर आदमी को यह तारीखें याद रहें... 
 
* 9 नवंबर को देशभर में बैंक और पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे। 
* 9 और 10 नवंबर को देश के सभी एटीएम बंद रहेंगे। 
* 8 नवंबर की मध्य रात्रि से भारत में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद।
* सरकारी अस्पतालों, हवाई अड्‍डों, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंडों और पेट्रोल पंपों पर 11 नवंबर तक 500 और हजार रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे।
* लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक (कुल 50 दिनों तक) अपने-अपने बैंकों में 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट जमा करा सकेंगे।
* कुछ कारणों से जो लोग 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
ये भी पढ़ें
500 और 1000 रुपए के नोट बंद करना साहसिक कदम : राष्ट्रपति