गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP wins in Varansi civic poll election
Written By
Last Modified: वाराणसी , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (16:00 IST)

मोदी के वाराणसी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

मोदी के वाराणसी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत - BJP wins in Varansi civic poll election
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम चुनाव महापौर पद पर भाजपा की प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 78 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से अपनी निकटितम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शालिनी यादव को पराजित किया।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मृदुला जायसवाल को 1,92,188 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ और उन्हें विजय घोषित किया गया। उन्होंने बताया मृदुला की निकटतम प्रतिद्वन्दी शालिनी यादव को 1,13,345 मतदाताओं ने साथ दिया।
 
समाजवादी पार्टी की साधाना गुप्ता को 99,272 और बसपा प्रत्याशी सुधा चौरसिया 28,959 मत मिले और उन्हें तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
 
जायसवाल की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। काशी क्षेत्र भाजपा की सहकारिता प्रकोष्ट के संयोजक ई0 अशोक यादव ने महापौर पद पर जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए यहां जनता को उनके भारी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
 
यादव ने वाराणसी की जनता के साथ यहां के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय की कुशल नेतृत्व को जीत का श्रेय दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बिल्ल‍ियों से ज्यादा समझदार होते हैं कुत्ते