मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP Minister says, Mahatma Gandhi will be removed from currency
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 14 जनवरी 2017 (19:13 IST)

अनिल विज का गांधीजी पर आपत्तिजनक बयान

अनिल विज का गांधीजी पर आपत्तिजनक बयान - BJP Minister says, Mahatma Gandhi will be removed from currency
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक विवादास्पद बयान जारी करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की वजह से नोटों का अवमुल्यन हुआ है। अब धीरे-धीरे नोटों पर से भी हटेंगे गांधी।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर इस साल महात्मा गांधी की बजाय चरखे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है। इस मामले पर देश में बवाल मचा हुआ है। भाजपा सफाई दे रही है कि गांधी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता लेकिन अब विज का यह बयान पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है। 
 
विज ने कहा कि मोदी ने खादी को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी से नहीं बल्कि गांधी अब नोटों से भी हटेंगे। विज ने कहा कि मोदी ज्यादा बड़े ब्रांड नेम हैं। उनके नाम से खादी की बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि गांधी का नाम ऐसा है जिसके जुड़ने से खादी डूब गई है। मोदी उनसे बेहतर ब्रांड हैं इसलिए अच्छा है कि गांधी की बजाय मोदी का फोटो लगा है।

भाजपा ने बयान से किया किनारा :  भाजपा ने महात्मा गांधी से जुड़ी ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए हरियाणा सरकार में मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज की निंदा की और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी का उनके बयान से कोई संबंध नहीं है। ये उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि विज ने अपना बयान वापस ले लिया है। शर्मा ने कहा कि गांधी भाजपा के साथ-साथ पूरे देश के ऑइकन हैं और पार्टी उनके विचारों का बहुत अधिक सम्मान करती है।
 
भाजपा पर हमला बोलने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शर्मा ने कहा कि उसको राष्ट्रपिता के बारे में बात करने का कोई नैतिक हक नहीं है क्योंकि उसने केवल उनके नाम और तस्वीर का ‘दुरुपयोग’ किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने खादी और स्वच्छता से जुड़े गांधी के दर्शन को ‘बढ़ावा’दिया है।
 
विज ने आज एक विवादित बयान में कहा कि महात्मा गांधी की छवि से खादी को कोई फायदा नहीं हुआ उन्होंने साथ ही कहा कि गांधी की तस्वीर लगाए जाने के बाद से मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है। उनके इस बयान के बाद इसकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने खादी और ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरी पर गांधी के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ‘बेहतर ब्रांड’हैं। अपने बयानों के लिए पहले कई बार विवादों का सामना कर चुके विज ने यहां तक कह दिया कि गांधी की तस्वीर को धीरे-धीरे नोटों से भी हटाया जाएगा।