BJP नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, लीलावती अस्पताल में किया गया भर्ती
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के लीलावती में भर्ती किया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है। शाहनवाज हुसैन की एंजियोप्लास्टी की गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार की शाम 4.30 बजे शाहनवाज हुसैन को लीलावती अस्पताल में लाया गया।
यहां ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।इससे पहले भी पिछले महीने भी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
एम्स के डॉक्टरों ने तब उन्हें वायरल निमोनिया से पीड़ित बताया था। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।