• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP attacks Sonia Gandhi on Agusta Westland scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (08:54 IST)

अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा, भाजपा के निशाने पर सोनिया

अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा, भाजपा के निशाने पर सोनिया - BJP attacks Sonia Gandhi on Agusta Westland scam
नई दिल्ली। संप्रग सरकार के समय में हुए अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में भाजपा ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई है ताकि मुख्य विपक्षी दल को घेरा जा सके जो उत्तराखंड मामले को लेकर राज्यसभा में कार्यवाही बाधित कर रही है।
 
इटली की अदालत के फैसले के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद रणनीति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इटली की अदालत ने अगस्टावेस्टलैंड के प्रमुख गुइसेपे ओरसी को दोषी ठहराया और कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपए का सौदा हासिल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी।
 
यह मुद्दा भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी उठा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे। कांग्रेस को विवादास्पद एयरसेल मैक्सिस सौदे को लेकर तथा इशरत जहां मुठभेड़ मामले के हलफनामा को लेकर भी निशाना बनाया जाएगा।
 
मीडिया की खबरों के मुताबिक इटली की अदालत ने फैसले में बताया कि किस तरह कंपनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके निकट सहयोगियों के साथ लॉबिइंग की। इसके अलावा कंपनी ने तत्कालीन एनएसए एम के नारायण और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी लॉबिंग की। न्यायाधीश ने सौदे के पीछे सोनिया को मुख्य ताकत बताया।
 
राज्यसभा में नव नामित सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा में हेलीकॉप्टर समझौते को उठाएंगे जिसके लिए उन्होंने नोटिस दे दिया है। स्वामी को गांधी परिवार के धुर विरोधी के तौर पर जाना जाता है। लोकसभा में आज यह मामला मीनाक्षी लेखी उठा सकती हैं।
 
भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा कि पहली बार किसी रिश्वत देने वाले को दोषी ठहराया गया है लेकिन लोगों को अब भी नहीं मालूम कि रिश्वत किसने ली।
 
लोकसभा में अनुराग ठाकुर एयरसेल मैक्सिस सौदे को उठा सकते हैं जबकि उपरी सदन में भूपेन्द्र यादव इस मुद्दे को उठाएंगे। इसी तरह इशरत जहां मामले को लोकसभा में कीर्ति सोमैया उठाएंगे।
 
यह पूछने पर कि क्या हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सोनिया गांधी का नाम लेकर मुद्दे को उठाया जाएगा तो एक शीर्ष नेता ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया जबकि पार्टी नेताओं ने संकेत दिए हैं कि उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
 
हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला करने के लिए भाजपा ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा मंत्री रहे ए के एंटनी से कहा कि घोटाले में कथित तौर पर संलिप्त पार्टी नेताओं का नाम उजागर करें।
 
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रिश्वत देने वाले दोषी करार दिए गए हैं। रिश्वत लेने वाले चुप क्यों हैं? एंटनी को जवाब देना चाहिए कि क्या कांग्रेस इसमें शामिल है या नहीं। क्या वे आपकी पार्टी से हैं या नहीं? कृपया स्पष्ट कीजिए।
 
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ किसी भी आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि हम इसे खारिज करते हैं। राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि किसी को भी घटिया टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री की ईमानदारी और बुद्धिमता पर कभी सवाल नहीं उठे। उन्होंने कहा कि भाजपा गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही है और झूठे आरोप लगा रही है और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी।
 
शर्मा ने यह भी दावा किया कि मोदी के करीबी व्यवसायियों ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। लेकिन उन्होंने नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार ने अगस्तावेस्टलैंड को काली सूची से क्यों हटाया जिसे संप्रग सरकार ने काली सूची में रख दिया था।
 
एंटनी ने मोदी सरकार से कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे की जांच में तेजी लाएं और सच्चाई का पता लगाएं क्योंकि संप्रग सरकार ने अनुबंध को रद्द कर दिया था और मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब पहला आरोप मीडिया में आया तो हमने तुरंत सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हमने अनुबंध को रद्द कर दिया और मिलान की अदालत में मामले को लड़ा। हम केस जीत गए और हमने जो अग्रिम राशि दी थी वह बैंक गारंटी के तौर पर वापस मिल गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की पांच और राज्यों में जीत, हिलेरी तीन में विजयी