सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से भाजपा नाराज
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सीधे हमले से भारतीय जनता पार्टी के भीतर नाराजगी है और पार्टी नेतृत्व ने उनके हाल के बयानों को गंभीरता से लिया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम और वित्त मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास पर हमला करने के बाद डॉ. स्वामी ने एक ट्वीट में केंद्रियों मंत्रियों के विदेश यात्रा में टाई कोट पहनने पर कटाक्ष किया कि इस वेशभूषा में वे 'वेटर' नजर आते हैं।
उनके इस ट्वीट को जेटली पर सीधे हमले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि मंत्रियों में केवल वही विदेश यात्रा पर हैं और मीडिया में उनकी तस्वीरें कोट टाई वाली पोशाक में आईं हैं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के दो महासचिवों ने डॉ. स्वामी के बयानों को अनुचित माना और कहा कि नेतृत्व द्वारा उनके बयानों को देखने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी।
हालांकि उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में चिंता भी जतायी कि ऐसे बयानों से सरकार और पार्टी दोनों को बहुत नुकसान होता है। उनका मानना था कि डॉ. स्वामी की बयानबाजी को रोका नहीं गया तो पार्टी के अंदर भी कल और आवाजें उठने लगेंगी तब उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा।
डॉ. स्वामी ने इन विवादों के बारे में पूछे जाने पर यह कहा है कि उन्हें किसी नेता को उत्तर देने की जरूरत नहीं है। वह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से सीधा संवाद करते हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के नेता इसीलिए उनको लेकर सीधे बयान देने से बच रहे हैं। (वार्ता)