शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar's Bahubali leader Mohammad Shahabuddin dies of Corona
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 मई 2021 (13:57 IST)

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का Corona से निधन

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का Corona से निधन - Bihar's Bahubali leader Mohammad Shahabuddin dies of Corona
पटना/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के सीवान से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के चलते शनिवार को निधन हो गया। तिहार जेल के डीजी ने भी इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि शहाबुद्दीन की मौत की खबर 4-5 घंटे पहले से चल रही थी, लेकिन तब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। 
 
महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने बताया पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार को यहां डीडीयू अस्पताल में मृत्यु हो गई।  दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है।
 
शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कारा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
 
ये भी पढ़ें
डॉक्टर फाउची ने भारत में दी Lockdown की सलाह, 3 स्टेप फार्मूला से थमेगी कोरोना की रफ्तार