अमित शाह के बयान से Bihar में खलबली, RJD और JDU ने बुलाई बैठक
Amit Shahs statement RJD and JDU meeting : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान से बिहार (Bihar) की राजनीति में खलबली मच गई है। उनके इस बयान के बाद आरजेडी और जेडीयू ने बैठक बुलाई।
अमित शाह के बयान के बाद हाल ही में बिहार में दो बड़ी बैठक हुई।
पहली बैठक नीतीश कुमार के आवास पर थी तो दूसरी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के घर पर हुई। एक अखबार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बयान दिया था।
जब उनसे यह पूछा गया कि 'पुराने साथी जो छोड़कर गए थे नीतीश कुमार आदि, ये आना चाहेंगे तो क्या रास्ते खुले हैं?' इस पर उन्होंने बहुत सधा हुआ लेकिन एक तरह से स्पष्ट जवाब दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती। किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा।' यानी अगर नीतीश फिर से बीजेपी के करीब आते हैं तो उनका रास्ता साफ होगा।