मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. big news on Fastag
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (06:54 IST)

फास्टैग पर बड़ी खबर, 1 दिसंबर नहीं, अब इस दिन से होगा अनिवार्य

Fastag
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दी है।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि एक दिसंबर से राजमार्गों पर बने टोल नाकों पर शुल्क केवल फास्टैग के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। डिजिटल भुगतान में सहायक फास्टैग लागू करने का यह फैसला टोल नाकों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि लोगों को फास्टैग हासिल करने में सुविधा के लिए कुछ और वक्त देने हेतु अब शुल्क वसूली के नाकों पर 15 दिसंबर 2019 तक सभी गलियारों को फास्टैग शुल्क नाका घोषित कर दिया जाएगा।
 
बुधवार तक 70 लाख फास्टैग जारी किए जा चुके हैं। 26 नवंबर को 1,35,583 टैग जारी किए गए जो एक दिन में जारी फास्टैग की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
फास्टैग खाते में धन डालने के लिए बैंकों के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई एप) में से किसी भी माध्यम को अपनाया जा सकता है। सरकार ने फास्टैग के मामलों में ग्राहकों की सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर 1033 की सुविधा शुरू की है। फास्टैग के ग्राहक बैंकों से भी टैग प्राप्त कर सकते हैं।