शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big jolt to Mayawati Supreme court
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (12:58 IST)

मायावती को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, लौटाना होगा यह धन

मायावती को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, लौटाना होगा यह धन - Big jolt to Mayawati Supreme court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसके विचार में लखनऊ और नोएडा में अपनी तथा बसपा के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां बनवाने पर खर्च किया गया सारा सरकारी धन मायावती को लौटाना होगा।
 
न्यायालय एक वकील की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें कहा गया था कि सार्वजनिक धन का प्रयोग अपनी मूर्तियां बनवाने और राजनीतिक दल का प्रचार करने के लिए नहीं किया जा सकता।
 
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, 'हमारे विचार में मायावती को अपनी और चुनाव चिह्न की मूर्तियां बनवाने पर खर्च हुआ सार्वजनिक धन सरकारी खजाने में वापस जमा करना होगा।'
 
पीठ ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए दो अप्रैल की तारीख तय की है। पीठ ने यह स्पष्ट किया कि यह अभी विचार है क्योंकि मामले की सुनवाई में कुछ वक्त लगेगा। मामले की अंतिम सुनवाई दो अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ें
सीरिया से होगी सभी सैनिकों की वापसी, ट्रंप ने किया IS के खिलाफ जीत का दावा