मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big disclosure in CDS General Bipin Rawat's helicopter crash case
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (14:42 IST)

CDS हेलीकॉप्टर क्रैश मामला, जांच रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

CDS General Bipin Rawat
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है।

खबरों के अनुसार, जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है।

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों की जांच कर रही कमेटी ने पाया है कि खराब मौसम के चलते पायलट डिसओरिएंट हो गए होंगे, जिसके चलते हादसा हुआ।

उल्‍लेखनीय है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
कोरोना की दहशत, ओडिशा में नहीं खुलेंगे 5वीं तक स्कूल