• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bheem App
Written By

क्या है भीम एप, जानिए कैसे करेगा काम

क्या है भीम एप, जानिए कैसे करेगा काम - Bheem App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीम एप की शुरुआत की थी। भीम एप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। यह आधार कार्ड आधारित मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। भीम का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। 
नए एप का उद्देश्य प्लास्टिक कार्ड और पॉइंट ऑफ सेल मशीन की भूमिका को कम करना है।


कारोबारियों को अपने स्मार्ट फोन पर आधार कैशलेस मर्चेंट एप डाउनलोट करना होगा, जो बायोमेट्रिक रीडर से जुड़ा होगा। ग्राहक अपना आधार नंबर एप में डालेंगे, लेन-देन के लिए बैंक चुनेंगे और बायोमेट्रिक स्कैन, पासवर्ड की तरह काम करेगा।