• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BharatPe CEO Suhail Sameer quits
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (18:29 IST)

BharatPe के CEO सुहैल समीर ने छोड़ा पद, रणनीतिक सलाहकार के रूप में देंगे सेवाएं

BharatPe के CEO सुहैल समीर ने छोड़ा पद, रणनीतिक सलाहकार के रूप में देंगे सेवाएं - BharatPe CEO Suhail Sameer quits
नई दिल्ली। भारतपे (BharatPe) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुहैल समीर ने पद छोड़ दिया है। समीर का कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद हुआ था। भारतपे ने बयान में कहा कि समीर 7 जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे। हालांकि इसमें समीर के इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है।

इसमें आगे कहा गया, इससे (समीर की नई भूमिका) मौजूदा मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नलिन नेगी को हस्तांतरण सुगम तरीके से हो सकेगा, जिन्हें अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है। भारतपे ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सीईओ की तलाश और उत्तराधिकार की योजना में सहायता के लिए अग्रणी कार्यकारी खोज कंपनी की सेवाओं का लाभ उठाते रहने का फैसला किया है।

कथित वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगने और ग्रोवर के कंपनी से अलग होने के बाद से इसकी कमान समीर के हाथों में थी। हाल के महीनों में सिकोया समर्थित इस कंपनी से शीर्ष स्तर के कई अधिकारी अलग हुए हैं जिनमें मुख्य तकनीकी अधिकारी विजय अग्रवाल, पोस्टपे प्रमुख नेहुल मल्होत्रा और मुख्य उत्पाद अधिकारी रजत जैन शामिल हैं।

प्रौद्योगिकी उपाध्यक्ष गीतांशु सिंगला ने भी इस्तीफा दे दिया है। समीर की भर्ती ग्रोवर ने ही की थी। भारतपे के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भारतपे को भारत में फिनटेक कंपनियों के बीच अग्रणी भूमिका में लाने के लिए समीर के प्रति आभार प्रकट किया।

समीर ने कहा, मैं रणनीतिक सलाहकार की भूमिका में भारतपे को वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा और इसके साथ ही एक पूर्णकालिक निवेशक के तौर पर अपनी यात्रा के अगले चरण पर बढ़ने को भी उत्सुक हूं। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 16-17 जनवरी को होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक