शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. banking in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (07:52 IST)

बड़ी खबर! 19 प्रतिशत भारतीय अब भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित

बड़ी खबर! 19 प्रतिशत भारतीय अब भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित - banking in India
नई दिल्ली। एक रपट के अनुसार देश की 19 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या अब भी बैंकिंग सुविधाओं या वित्तीय समावेशन से वंचित है।
 
एसोचैम-ईवाई के एक संयुक्त अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार भारत का वित्तीय सेवा परिदृश्य बुनियादी ढांचे के लिहाज से काफी पीछे है और यह गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
 
हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक मजबूत कदम उठाए हैं। इन प्रयासों में सहकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शुरुआत शामिल है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आज राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद, जानिए कार्यक्रम...