शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank opens on Sunday
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 नवंबर 2016 (09:33 IST)

रविवार को भी खुले बैंक, सुबह से ही बैंकों के बाहर लगी कतारें...

रविवार को भी खुले बैंक, सुबह से ही बैंकों के बाहर लगी कतारें... - Bank opens on Sunday
नई दिल्ली। नोटो की किल्लत से जुझ रहे लोग रविवार पैसे मिलने की उम्मीद में शनिवार रात से ही बैंकों के बाहर लाइन में लगे रहे। आज छुट्टी की वजह से दिनभर बैंकों और पोस्ट ऑफिस में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
 
1000 और पांच सौ के पुराने नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही देशभर में लोगों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज छुट्टी होने के बाद भी बैंक तय समय पर खुल रहे हैं। 
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि नोटों के डिजाइन में बदलाव के कारण एटीएम व्यवस्था को दुरुस्त होने में 2-3 सप्ताह का समय लगेगा। हालांकि कई एटीएम पर 100 के नोट मिल रहे हैं लेकिन बड़े नोटो के अभाव में इनमें पैसा जल्द खत्म हो जाता है।  
 
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों से लेकर छोटे गांवों तक यही नजारा दिखाई दे रहा है। खुल्ले पैसों के अभाव में मरीज परेशान है तो व्यापारियों, मजदूरों, ठेले वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

हालांकि अब बाजार में कुछ पैसा दिखाई पड़ रहा है। व्यापारी भी अब पहले से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या अब भी ऐसे लोग मौजूद है जो छोटे नोटों के लिए परेशान हो रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, नोट पाबंदी पर राहुल ने बनाया वीडियो, कार्यकर्ताओं से कहा...