रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Balasaheb was a brilliant intellect-Amit Shah
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (13:53 IST)

गृहमंत्री अमित शाह को याद आए बालासाहेब ठाकरे

गृहमंत्री अमित शाह को याद आए बालासाहेब ठाकरे - Balasaheb was a brilliant intellect-Amit Shah
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा कि वे अपने भाषणों से जनता को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उन्होंने कभी भी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। 
 
शाह ने ठाकरे की जयंती पर ट्‍वीट कर कहा कि वे तीक्ष्ण बुद्धि के धनी थे साथ ही अपने वक्तृत्व कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उन्होंने कहा कि ठाकरे हमेशा अपने आदर्शों पर अडिग रहे और कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया। 
शाह के इस ट्‍वीट पर कई लोगों ने कमेंट किए। दीपक राजपूत नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि गृहमंत्री जी आप CAA पर अडिग रहना। देश आपके साथ है। 2024 में BJP 350 पार। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- बालासाहेब की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। 
 
अंशु चूडासमा ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्‍वीट किया- हिंदू हृदय सम्राट, हिन्दू शेर, प्रखर राष्ट्रवादी व जनप्रिय नेता आदरणीय #बालासाहेब_ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें नमन। शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है, जंगल में कभी चुनाव नहीं होते...। आपका कद CM के पद से कहीं बड़ा था साहेब...।
ये भी पढ़ें
चिदंबरम बोले, सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'