गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. badrinath dham gates open, mandir decorated by 15 quintals flowers
Last Modified: रविवार, 12 मई 2024 (09:16 IST)

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हल्की बारिश में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

15 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, जय बदरी विशाल के जयकारे

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हल्की बारिश में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - badrinath dham gates open, mandir decorated by 15 quintals flowers
Badrinath : उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट 6 माह बंद रहने के बाद रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस मौके पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो ‘जय बदरी विशाल’ का उद्घोष कर रहे थे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, कपाट खुलने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई। 
 
बदरीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। हल्की बारिश के बीच सेना के बैंड एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
पहले कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया फिर मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी समेत अन्य पदधिकारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।
 
रावल ने इसके बाद गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के कपाट खुलने के एक दिन पहले से ही बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
 
बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई। गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर अन्य तीन धाम-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर शुक्रवार को ही खोल दिए गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
निज्जर हत्या मामले में एक और भारतीय नागरिक गिरफ्तार