बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Auto Rickshaw Union Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (15:36 IST)

देश में ऑटो से भी सस्ता हो गया है हवाई जहाज का सफर : जयंत सिन्हा

Auto Rickshaw
केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दावा किया है कि देश में हवाई जहाज का किराया ऑटो से भी सस्ता हो गया है।
 
गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण समारोह में सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में ऑटो का किराया 10 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि विमान में सफर के लिए करीब 4 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही किराया खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के साथ ही पूरे देश में विमानन क्रांति की लहर चल रही है।
जयंत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में नागर विमानन क्षेत्र में क्रांति साफतौर पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जहां वर्ष 2013 में विमान से सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या करीब 6 करोड़ थी, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 12 करोड़ हो गई है। इसका मतलब है कि दोगुनी बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें
भाजपा को उसी के 'पैंतरे' से मात देने की तैयारी कर रही है कांग्रेस