गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ahmedabad violence striking
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (13:48 IST)

अहमदाबाद में हिंसक हुए हड़ताली ऑटो रिक्शा चालक, बसों पर किया पथराव

Ahmedabad
अहमदाबाद। पुलिस की सख्ती के विरुद्ध सोमवार को सड़कों पर उतरे ऑटो चालकों हिंसक हो गए हैं। हड़ताली चालकों ने नगर निगम की बसों पर पथराव किया, जिसके चलते बस सेवा कुछ समय के लिए रुकी रही। 
 
दरअसल, पार्किंग को लेकर पुलिस की सख्ती के चलते अहमदाबाद के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दौरान ऑटो रिक्शा पूरी तरह सड़कों से नदारद रहे। लोगों को मजबूरी में दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ा। 
 
बताया जाता है कि हड़ताली ऑटो चालकों ने नगर निगम की बसों पर भी पथराव किया, जिससे कई बसों के शीशे टूट गए। इतना ही उन्होंने बसों में बैठी सवारियों को जबरन नीचे उतार दिया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
ऑटो चालकों की हिंसा के चलते निगम की बस सेवा कुछ समय के लिए अवरुद्ध रही। किसी भी प्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की।
ये भी पढ़ें
NRC मामले में ममता भड़कीं, केंद्र से पूछा- कहां जाएंगे 40 लाख लोग?