शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Attari-Wagah crossing, baking smuggler, encounter, young, Bhikivind
Written By
Last Modified: अटारी (पंजाब) , शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (14:43 IST)

वाघा सीमा पर पाक तस्करों से मुठभेड़, 3 जवान घायल

वाघा सीमा पर पाक तस्करों से मुठभेड़, 3 जवान घायल - Attari-Wagah crossing, baking smuggler, encounter, young, Bhikivind
अटारी (पंजाब)। अटारी-वाघा क्रॉसिंग क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहन पर कथित तस्करों ने सीमा पार से हमला किया जिससे बीएसएफ के 3 जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला देर रात करीब 1 बजे हुआ। उस समय बीएसएफ की 163वीं बटालियन के जवान टाटा-407 वाहन पर भिखीविंड चौकी के निकट गश्त कर रहे थे। यह इलाका रिट्रीट समारोह स्थल से करीब 16 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने कहा कि 3 जवानों को गोलियां लगी हैं। हमें संदेह है कि दोनों देशों के बीच सीमा पर लगी बाड़ के उस ओर से तस्करों ने गोलीबारी की। मामले की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 11 गोलियां चलाई गईं जिसके बाद हमलावर भाग गए।

बीएसएफ ने बाड़ लगे क्षेत्र से खाली बंदूकें बरामद की हैं जिनसे गोलियां चलाई गईं थीं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि गोलीबारी सीमा पार से हुई तथा शाम को नियमित रूप से होने वाला रिट्रीट समारोह शनिवार को भी होने की संभावना है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवानों और तस्करों के बीच इस इलाके में पहले भी गोलीबारी हुई है लेकिन ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि गोलियां पहले दूसरी ओर से पहले चलाई गईं।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के गश्ती दल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं लेकिन संदिग्ध तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। (भाषा)