गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Attack on Shashi Tharoor's office, Bhartiya Janta Yuva Morcha activist
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (17:24 IST)

शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर पर हमला, 'पाकिस्तान दफ्तर' लिखा हुआ बोर्ड लगाया

शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर पर हमला, 'पाकिस्तान दफ्तर' लिखा हुआ बोर्ड लगाया - Attack on Shashi Tharoor's office, Bhartiya Janta Yuva Morcha activist
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शशि थरूर के हाल में दिए गए 'हिंदू पाकिस्तान' वाले विवादित बयान के विरोध में सोमवार दोपहर तिरुवनंतपुरम स्थित कांग्रेस सांसद शशि थरूर के दफ्तर पर हमला कर दिया। दफ्तर को निशाना बनाते हुए उन्होंने उसके भीतर तोड़फोड़ भी की।


खबरों के मुताबिक, भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम स्थित कांग्रेस नेता शशि थरूर के दफ्तर पर हमला कर उसके भीतर तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के प्रवेश पर काला तेल फेंका और काले झंडे लगा दिए।

इतना ही नहीं गुस्‍सा कार्यकर्ताओं ने वहां पहले लगे हुए बोर्ड को उखाड़कर, उसकी जगह एक नया बोर्ड लगा दिया और इस बोर्ड पर 'थरूर का पाकिस्तान दफ्तर' लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया। जब शशि थरूर के दफ्तर पर हमला किया गया, तब वहां न तो थरूर थे और ही कोई और वहां मौजूद था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के समूह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस ने इस हमले की निंदा की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, क्या यह वही हिन्दुत्व है, जिसे मैं जानता हूं। राज्य के विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, यह कायरों का हमला है। इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। हालांकि कांग्रेस ने थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान से दूरी बनी ली है, लेकिन पार्टी की केरल यूनिट थरूर के बयान का समर्थन कर रही है। थरूर के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई
ये भी पढ़ें
चौतरफा बिकवाली के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार