शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atishi writes letter to PM Modi on delhi water crisis
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2024 (12:35 IST)

Delhi water crisis : आतिशी की PM मोदी को चिट्‍ठी, 28 लाख लोगों को नहीं मिल रहा पानी

atishi
Delhi water crisis : दिल्ली में जल संकट के बीच केजरीवाल सरकार में जल मंत्री मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‍ठी लिखकर 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी दिलाने की अपील की। ALSO READ: Delhi water crisis : अतिरिक्त पानी नहीं देगा हरियाणा, दिल्ली में हाहाकार, कैसे‍ मिलेगी राहत?
 
अतिशी ने कहा कि मैंने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे आग्रह किया है कि अब दिल्लीवासियों का कष्ट हर सीमा को पार कर चुका है। मैंने विनम्र निवेदन किया है कि वे(पीएम मोदी) दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं।
 
उन्होंने कहा कि अगर 21 तारीख तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता तो फिर 21 तारीख से मुझे पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा। मैं 21 तारीख से अन्नशन पर बैठूंगी जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता।
 
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है। यहां कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है। 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई। आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए। मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की। हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया।

आतिशी ने दावा किया कि  दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है। हरियाणा को अगर दिल्ली को 100 MGD पानी देना भी है तो वो उसकी कुल MGD का 1.5 प्रतिशत है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
MPPSC: 1.83 लाख उम्मीदवारों के लिए महज 110 पद, युवाओं ने जताई नाराजगी