गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atishi attacks bjp on 2 ED summons to arvind kejriwal
Last Updated : रविवार, 17 मार्च 2024 (11:12 IST)

केजरीवाल को 2 ED नोटिस पर भड़कीं आतिशी, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

atishi
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को प्रर्वतन निदेशालय ने आबकारी मामले और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एक दिन बाद जारी इन नोटिसों से दिल्ली की राजनीति गरमा गई। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी नोटिसों पर सवाल उठाते भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
 
आतिशी ने दावा किया कि ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े फर्जी मामले में केजरीवाल को नया समन भेजा है, भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले जेल भेजना चाहती है।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता। ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे। अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान की शुरूआत की जा रही है।
 
दिल्ली जल बोर्ड मामले में 18 मार्च को पूछताछ : प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। 
 
आबकारी मामले में 21 को पूछताछ : ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। 
दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले 8 समन में से 6 की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर 2 शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी।
 
ईडी ने मामले में जारी समन पर पेश नहीं होने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले 8 समन में से 6 की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर 2 शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी।
Edited by : Nrapendra Gupta