मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atika farooqui will representing India at the United Nations
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (09:20 IST)

विश्व संसद में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अतिका अहमद फारुकी, मानवाधिकारों पर करेंगी बात

विश्व संसद में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अतिका अहमद फारुकी, मानवाधिकारों पर करेंगी बात - Atika farooqui  will representing India at the United Nations
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) का नियमित 43वां सत्र जारी है। यह सत्र  24 फरवरी को शुरू हुआ था जो 20 मार्च 2020 तक चलेगा। UNHRC के इस सत्र में अतिका अहमद फारुकी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सत्र के दौरान वह दुनिया को बताएंगी कि मानवाधिकारों के प्रति भारत कितना संवेदनशील है और अपनी सीमाओं में इसे कितनी तरजीह देता है। वह 27 फरवरी से तीन मार्च के बीच UNHRC को संबोधित करेंगी। 
 
विश्व संसद में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर आतिका कहती हैं’ ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे गौरवान्वित पल है।  हर भारतीय चाहता है कि वो किसी ना किसी स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करे  और आज मेरे जीवन में ये पल आया है। मेरे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती।   
अतिका अहमद फारुकी इससे पहले भी विभिन्न मंचों पर मानवाधिकारों को लेकर अपनी बात रख चुकी है। मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली आतिक अहमद फारुकी   फिल्मी पत्रकारिता का बड़ा नाम हैं और अब सयुंक्त राष्ट्र के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
26 फरवरी को रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, सफर करने वाले हों तो चेक कर लें लिस्ट