मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal Pension Scheme, Online Statement
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (23:15 IST)

अटल पेंशन योजना में सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा...

अटल पेंशन योजना में सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा... - Atal Pension Scheme, Online Statement
नई दिल्ली। अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन स्टेटमेंट (ई-एसओटी) और ई-प्रान कार्ड लांच किया गया है जिससे इसके 45 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के उपभोक्ताओं को डिजिटली सशक्त बनाने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से ई-एसओटी और ई-प्रान पेश किया गया है। 
 
इस सेवा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को इससे संबंद्ध वेबसाइटों पर जाना होगा और अटल पेंशन योजना/ प्रान खाता विवरण एवं बचत खाता नंबर देने पर उपभोक्ता इस योजना का अपना स्टेटमेंट देख सकेंगे। जिन उपभोक्ता के पास प्रान नंबर नहीं है वे भी अपनी जन्म तिथि और बचत खाता नंबर के जरिए इस स्टेटमेंट के साथ ही पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि, पेंशन शुरू होने की तिथि, नामित व्यक्ति का नाम और इससे जुड़े बैंक आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
 
यह पेंशन योजना पूरे देश में 235 सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिनमें 27 सरकारी बैंक, 19 निजी बैंक, एक विदेशी बैंक, 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 109 जिला सहकारी बैंक, 16 राज्य सहकारी बैंक, छ: शहरी सहकारी बैंक और डाकघर शामिल हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
1984 दंगा मामले में केंद्र ने पेश कीं 199 फाइलें