गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram, minor, sexual abuse, bail
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (20:57 IST)

आसाराम की जमानत पर सुनवाई 24 अक्टूबर तक टली

Asaram
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार प्रवचनकर्ता आसाराम बापू की जमानत याचिका की सुनवाई 24 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।
शीर्ष अदालत ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम का स्वास्थ्य अभी स्थिर है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर तक स्थगित करते हुए राजस्थान सरकार को उस दिन तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
 
आसाराम के वकील ने कहा कि जब तक सरकार जवाब नहीं देती तब तक उनके मुवक्किल को जमानत दे दी जाये लेकिन न्यायालय ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। न्यायालय ने गुजरात से जुड़े एक अन्य मामले में आसाराम को झटका देते हुए उनकी याचिका पर नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया। 
 
गौरतलब है कि आसाराम के स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें जोधपुर से दिल्ली लाया गया था। उन्होंने केरल में आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और एम्स के चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए कहा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्राइंफ ने पेश की बोनेविले टी100, कीमत 7.78 लाख रुपए