गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram Bapu victim rape Jodhpur court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (22:41 IST)

आसाराम को सजा मिलने के बाद पीड़िता ने दिया यह बयान

आसाराम को सजा मिलने के बाद पीड़िता ने दिया यह बयान - Asaram Bapu victim rape Jodhpur court
शाहजहांपुर। आसाराम बापू को दुराचार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाने के फैसले के तुरंत बाद पीड़िता ने कहा 'थैंक्स गॉड आपने ढोंगी बाबा को उसके किए की सजा दिला ही दी'। पीड़िता के पिता ने कहा कि संत के नाम पर ढोंग फैलाने वाले आसाराम को कल जब जोधपुर अदालत से उम्र कैद की सजा सुनाई गई तो मेरी बेटी के मुंह से 'थैंक्स गॉड' निकला और वह अपनी मां के गले लग गई।

पीड़िता के पिता का यह भी कहना है कि साढे चार सालों में वह कभी भी ढंग से सो नही पाए। वह रात में कई कई बार जागते थे। जब भी उन्हें घटना की याद आती, जागते-जागते ही उनकी रात कटती थी। कल जब आसाराम को सजा सुनाई गई तो पहली रात थी जब हम आराम से सो सके।

उन्होंने बताया कि इस आसाराम ने हमारी बेटी की पढ़ाई भी बाधित की अब उसे सजा मिली है अब बेटी नए सिरे से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देगी, पूछने पर उन्होंने कहा कि बेटी जिस क्षेत्र में जाना चाहे हम उसे पढ़ाएंगे। पीड़िता के पिता ने पुनः मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर हमारे मामले को उठाया, जिससे हमारा हौसला बढ़ा।

आज हमारे पास आज जो सुरक्षा है तथा जो फैसला आया है वह सब मीडिया की ही वजह से है। उन्होंने कहा कि आसाराम को सजा मिल चुकी है। अब उच्च न्यायालय से लेकर दुनिया के किसी भी अदालत में चला जाए हमारे साथ ईश्वर है। उसकी सजा कहीं भी माफ नहीं होगी उसे उसके पापों का हिसाब देना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि आसाराम ने शाहजहांपुर की लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आसाराम को आजीवन कारावास तथा सह आरोपी शिवा और शिल्पी को 20- 20 साल की सजा जोधपुर की अदालत ने सुनाई है।