• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AS Bedi, spying
Written By
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (20:48 IST)

जासूसी जैसे खतरों से हमेशा सतर्क : थलसेना

जासूसी जैसे खतरों से हमेशा सतर्क : थलसेना - AS Bedi, spying
कोलकाता। आईएसआई से जुड़े जासूसी गिरोह के संबंध में पिछले सप्ताह सिलीगुड़ी से एक सैन्यकर्मी की गिरफ्तारी के बीच, थलसेना ने शनिवार को कहा कि वह सभी खतरों के प्रति सतर्क और संवेदनशील है और उसने पर्याप्त कदम उठाए हैं।
 
सेना की पूर्वी कमान के मेजर जनरल (जनरल स्टाफ) एएस बेदी ने कहा, पूर्वी कमान में जिस तरह के क्रियाकलाप हुए हमें उसकी जानकारी है। हम हमेशा अलर्ट हैं और जमीनी स्तर पर नियमित रूप से पर्याप्त उपाय किए जाते हैं। 
 
बेदी ने कहा, हम सभी तरह के खतरों के प्रति सतर्क, सचेत और संवेदनशील हैं। उनसे आईएसआई के एक संदिग्ध खुफिया सदस्य के साथ कथित रूप से गुप्त सूचनाएं साझा करने वाले सेना के एक हवलदार फरीद खान की पिछले सप्ताह गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा खतरों के बारे में पूछा गया था।
 
बेदी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं और इस तरह के मामलों में पुलिस के साथ नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। एक अन्य वरिष्ठ सेना अधिकारी ने कहा कि सिपाहियों को कोई संवेदनशील सूचना नहीं दी जाती है।
 
उन्होंने कहा, जो चीजें वे जानते हैं वे पहले से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं या हमें नुकसान पहुंचाने लायक संवेदनशील नहीं हैं। (भाषा)