• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal,Talk to AK
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (09:20 IST)

अरविन्द के टॉक-टू-एके का आगाज, केजरीवाल से पूछें सवाल

अरविन्द के टॉक-टू-एके का आगाज, केजरीवाल से पूछें सवाल - Arvind Kejriwal,Talk to AK
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 'टॉक टू एके' कार्यक्रम के तहत देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल किए जा सकते हैं।
आप ऐसे पूछ सकते हैं सवाल :
आप नेता आशुतोष सेंगर के अनुसार, 'अरविंद केजरीवाल से ट्विटर, फेसबुक, फोन कॉल और एसएमएस के जरिए संपर्क किया जा सकता है और लोग उनसे अपने सवाल कर सकते हैं। कार्यक्रम का नाम 'टॉक टू एके' है और यह 17 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगा।' उन्होंने कहा कि सवालों और लोगों की संख्या को देखते हुए यह कार्यक्रम तीन से चार घंटों तक चल सकता है। केजरीवाल से टेलीफोन नं. 011-23392999 पर फोन करके सवाल पूछ सकते हैं।
 
अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए www.talktoak.com नाम से वेबसाइट लांच की है। लोग फोन, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए केजरीवाल से सवाल पूछ सकते हैं। अब तक 15 हजार से अधिक सवाल सीएम के लिए पहुंच चुके हैं। केजरीवाल लाइव वीडियो के जरिए सवालों के जवाब देंगे।

ये सवाल अब तक पूछे हैं केजरीवाल से: 
टॉक टू एके में अब तक 15 हजार से अधिक सवाल पूछे जा चुके हैं। केजरीवाल से जो सवाल पूछे जा रहे सवालों में से कुछ अजीब भी हैं। एक ने पूछा आप एड पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं। दूसरे ने पूछा कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस प्रोग्राम के नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम की कॉपी कहा जा रहा है। एक शख्स ने एक फोटो शेयर करके पूछा है कि आपकी टोपी हर जगह क्यों बदल जाती है। 
 
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का प्रोग्राम नई बोतल में पुरानी शराब है। 
ये भी पढ़ें
पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली